पाकुड़, मार्च 3 -- थाना क्षेत्र के पाकुड़िया-नलहट्टी मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क पर डाकबंगला मोड़ के पास रविवार देर रात को एक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया। टोटो पलटने से सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार डोमनगड़िया गांव के मातुल बेसरा 50 वर्ष, श्रीरामपुर गांव के होपनमई हेम्ब्रम उम्र 55 वर्ष व परमेश्वर हेम्ब्रम उम्र 60 वर्ष थाना क्षेत्र के सलपानी गांव से टोटो से अपने घर डोमनगड़िया की ओर जा रहा था। इसी क्रम में टोटो डाकबंगला मोड़ के पास ढलान पर अनियंत्रित होकर पलट गया। वहां मौजूद आस पास के ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सक ने बताया कि घायलों में मातुल बेसरा नामक एक व्यक्ति का बायां हाथ टूट गया है। वहीं होपनमई हेम्ब्रम के बाए...