दुमका, अप्रैल 7 -- दुमका। शनिवार को रानेश्वर सिउड़ी भाया आमजोड़ा रोड पर पड़िहारपुर गांव के समीप एक टोटो पलटने से उस पर सवार दो महिला घायल हो गई थी। इस घटना में घायल एक महिला की पश्चिम बंगाल के सिउड़ी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतका छोकू रामदास रानेश्वर गांव के मोची पाड़ा की रहने वाली थी। मृतका के पति शंकर रामदास ने बताया कि शनिवार को उनकी पत्नी छोकू, पुतुल रामदास व मीनू रामदास पश्चिम बंगाल के कानमोड़ा के एक कबाड़ व्यापारी के टोटो पर सवार होकर जा रही थी। टोटो चालक एक हाथ में मोबाइल फोन चला रहा था, जिससे टोटो असंतुलित होकर पलट गई थी। पड़िहारपुर गांव के समीप टोटो असंतुलित होकर पलट जाने से छोकू गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जबकि पुतुल रामदास को भी चोट लगी थी। दोनों को सीएचसी में प्राथमिक इलाज कराने के बाद छोकू को सिउड़ी रेफर किया ...