मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र के घनैया गेंदघर रेलवे अंडरपास पुल के समीप शुक्रवार को टोटो पलट गया। उस पर सवार लोदिया निवासी कलावती देवी और उनकी दो साल की पोती हैप्पी को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। इसमें राजा पटेल की पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कलावती देवी (45) गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वहीं, हैप्पी की मां हजरत खातून (23) बाल-बाल बच गई। स्थानीय लोगों की मदद से कलावती को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गए, जिसे स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया। हालांकि चालक भागने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...