कोडरमा, जून 21 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो थाना क्षेत्र के कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग पर जामु मीठा नाला के समीप शनिवार की सुबह एक सवारी लदा टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टोटो में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, टोटो मरकच्चो से सवारियों को लेकर तेतरौन की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में सड़क पर बने एक गड्ढे में उसका पहिया फंस गया, जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल सवारियों की मदद की। ग्रामीणों का कहना है कि जामु मीठा नाला के समीप यह गड्ढा पहले से मौजूद है और इस स्थान पर पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द इस गड्ढे को नहीं भरा गया, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...