भागलपुर, जनवरी 29 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ललमटिया थाना क्षेत्र के पासीटोला मोहल्ले में बीते कुछ महीने पहले एक टोटो चोरी हो गई थी। घटना को लेकर टोटो मालिक ने थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने कांड में शामिल पासीटोला निवासी राहुल कुमार, पवन कुमार और तातारपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट निवासी विष्णु कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके अलावा एक और चोर जो फरार है उसकी पहचान पुलिस ने कबीरपुर निवासी मो. शाहनवाज उर्फ सिकंदर के रूप में की है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाशों की निशानदेही पर टोटो का पूरा पार्ट भी बरामद कर लिया गया है। सभी ने मिलकर टोटो का पार्ट पुर्जा खोलकर अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...