देवघर, सितम्बर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के मीना बाजार से शनिवार को हुए टोटो चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मीना बाजार के नजदीक निवासी गिरफ्तार आरोपी कुलदीप कुमार राउत है। पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ के बाद के आधार पर छापेमारी कर चोरी गए टोटो व बैट्री और 21 किलोग्राम कांसे के बर्तन भी बरामद किया हैं। बिहार के जमुई जिले के टोटो चालक ने नगर थाना में अज्ञात चोरों द्वारा मीना बाजार से टोटो चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ लोगों से जानकारी जुटाई। जांच के दौरान संदेह के आधार पर कुलदीप कुमार राउत को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में कुलदीप ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और चोरी के सामानों को कहां-कहां बेचा था ...