भागलपुर, सितम्बर 19 -- गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव मोड़ के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश द्वारा टोटो चालक से मारपीट कर लूटपाट करने के आरोपी संतोष कुमार पिता जूलो शर्मा घर गोसाईंगांव को थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 31 अगस्त को गोसाईं गांव मोड़ के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों द्वारा टोटो चालक से मारपीट कर 2000 रुपये और मोबाइल छीन लिया गया था। इस संबंध में गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। संतोष कुमार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर लूटा हुआ मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाश ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और लूटकांड में अपने सहयोगी के विषय में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...