धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता मनईटांड़ निवासी टोटो चालक उदय सेन से मारपीट और रुपए छीनने के मामले में बैंक मोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया गया। बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि कांड के आरोपी पुराना बाजार रिफ्यूजी मार्केट निवासी बजरंगी राम और गांधी चौक निवासी समीर खान को पकड़ा गया। मामले में उदय ने पांच लोगों के खिलाफ रंदगारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर मारपीट करने व धमकाने का आरोप लगाते हुए बैंक मोड़ थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस को दिए शिकायत में उदय ने बताया था कि तीन महीने से रिफ्यूजी मार्केट पुराना बाजार निवासी बजरंगी, समीर खान, समीर डोम, आर्यन डोम और वोटका डोम मिल कर धमकी दे रहे हैं। आरोपी धमकी देते थे कि टोटो चलाना है तो हर महीने आठ ह...