देवघर, अक्टूबर 7 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना के गर्भुवाडीह गांव में टोटो चालक संतु दास के साथ मारपीट मामले को लेकर पुलिस ने 11 युवकों को हिरासत में लिया है। घायल संतु दास ने बताया कि शनिवार देर शाम वह किसनीडीह मेला से सवारी लेकर गांव लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में कुछ युवक मिले, जो टोटो पर बैठकर गांव तक चले गए। गांव पहुंचने पर जब संतु ने किराया मांगा, तो एक युवक ने 100 रुपए का नोट दिया, लेकिन बाकी युवक किराया देने से इंकार करने लगे। विवाद बढ़ने पर एक युवक ने संतु के साथ मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते अन्य युवक भी जुट गए और चालक को बेरहमी से पीट दिया। हमले में संतु गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद संतु ने थाने में आवेदन दिया। पुलि...