देवघर, दिसम्बर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना के पोस्तवारी भोक्ता टोला निवासी भूदेव राय, पिता- स्व. टुनटुन राय ने थाना में आवेदन देकर पांच लोगों के खिलाफ मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप लगाया है। बताया कि टोटो चालक है। 10 दिसंबर करीब 5 बजे शाम मोहनपुर बाजार में टोटो लेकर सवारी का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान मनसाराय कुरेवा निवासी राकेश राय, सुनील राय, मुकेश राय, रोहित राम, रेवा राय ने मोहनपुर स्टेशन जाने कहा। सभी टोटो पर बैठ गये। जैसे ही स्टेशन के पास पहुंचे सभी टोटो से उतरे। उस दौरान राकेश राय ने फोन कर अज्ञात कुछ लोगों को बुलाया। उसी में एक व्यक्ति उसे टोटो से उतारकर स्टेशन के बगल झाड़ी ले गया। एक युवक ने पॉकेट से धारदार चाकू निकालकर जान से मार देने की धमकी दी। उसी दौरान दूसरे बदमाश ने पॉकेट में रखे एक हजार रुपए छीन लिए। साथ ही अन्य आर...