कोडरमा, जुलाई 13 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि तिलैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को संत जोसेफ स्कूल के पास एक टोटो चालक ने अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण नियंत्रण खो दिया और दो कारों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोटो चालक एनएच-31 पर गुमो की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसे अचानक दौरा पड़ा, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सामने चल रही दो कारों से टकरा गया। सूचना मिलते ही तिलैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। चालक की पहचान बाबू तिलैया स्थित मीटको कॉलोनी निवासी के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...