बिहारशरीफ, मई 15 -- टोटो चालक के साथ घर से भागी छात्रा सकुशल बरामद शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रेम प्रसंग में टोटो चालक के साथ घर से फरार छात्रा को सदर थाने की पुलिस ने नगर क्षेत्र के अहियापुर मोहल्ले से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अहियापुर निवासी प्रेमी छोटू कुमार टोटो चलाता है। जबकि, प्रेमिका आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई करती थी। कॉलेज आने-जाने के दौरान दोनों में प्रेम संबंध बन गया। बीते तीन मई को घर से कॉलेज जाने का बहाना बनाकर छात्रा निकली और प्रेमी के साथ फरार हो गई। प्रेमी जोड़े ने जमुई के महादेव सिमरिया मंदिर में शादी रचा ली। इसके बाद छात्रा ने वीडियो कॉलिंग कर अपनी शादी की जानकारी परिजनों को दे दी। सदर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस को गुप्त सूचना म...