दुमका, जनवरी 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। जमीन विवाद में एक पक्ष का समर्थन करने के संदेह में टोटो चालक सफरुद्दीन मियां की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर करने के आरोप में पुलिस ने फरार दो अन्य आरोपियों शमशुद्दीन अंसारी एवं रमजान अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना 4 जनवरी को शिकारीपाड़ा थाना अन्तर्गत शिमला के ढाका गांव में हुई थी। इस मामले में छह के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। बाकी के चार आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने छापेमारी कर दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच वर्षो से विवाद चल रहा था। 4 जनवरी की रात में एक पक्ष के लोग टोटो में सवार होकर शिकारीपाड़ा थाना जा रहे थे कि रास्ते में रोककर आरोपियों ने टोटो चालक सफरुद्दीन अंसार...