अररिया, अप्रैल 22 -- अररिया, निज संवाददाता अररिया-जीरोमाइल एबीसी नहर किनारे जहांगीर नगर के समीप सोमवार की सुबह एक युवक का गला रेता शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक के हाथ में धारदार चाकू भी बरामद हुआ है। आशंका है कि युवक की गला रेत कर हत्या की गई फिर चाकू मृतक के हाथ में थमा कर हत्यारा फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान शहर के इस्लामनगर वार्ड संख्या 27 के रहने वाले अहमद हुसैन उर्फ फ़लनिया का 40 वर्षीय पुत्र टोटो चालक मो कलाम के रूप में हुई है। नहर किनारे गला रेता हुआ शव मिलने की जानकारी के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। शव मिलने की सूचना के बाद नगर थानेदार मनीष कुमार रजक सदल बल मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की।साथ ही डीआईयू व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाएं।मृतक टोटो चालक का भाई मो सद्दाम ने बताया कि उनका भाई मो कलाम रविवार ...