भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टोटो में बैठा यात्री चालक का मोबाइल ले भागा। उस मोबाइल का इस्तेमाल कर उसने चालक के खाते से 35986 रुपये उड़ा लिए। घटना को लेकर टोटो चालक अभिषेक कुमार ने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है। हबीबपुर के रहने वाले टोटो चालक ने पुलिस को बताया है कि तीन नवंबर को वह पैसेंजर को बिठाकर उल्टा पुल से आदमपुर पहुंचा। चौक पर पहुंचते ही यात्री बोला कि उसे वहीं उतरना है। टोटो वहीं पर रोक दिया। यात्री ने कहा कि उसके पास नगदी नहीं है इसलिए ऑनलाइन पेमेंट कर देगा। चालक ने अपना मोबाइल निकाला और नंबर यात्री को बताकर मोबाइल अपने थैले में रख लिया। उसी समय यात्री ने चालक का मोबाइल थैले से निकाल लिया और वहां से भाग निकला। कुछ देर बाद टोटो चालक बैंक गया तो पता चला कि उसके मोबाइल का इस्तेमाल कर उक्त आरोपी ने उनके खाते से पैस...