कोडरमा, अक्टूबर 5 -- कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र के पुराने भवन गेट के पास रविवार को टोटो चालक और बाइक सवार के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार, टोटो चालक गांधी स्कूल रोड का रहने वाला है, जबकि बाइक सवार जिओमार्ट के डिलीवरी सेक्शन में कार्यरत है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, इस मामले में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...