भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर। शहरी क्षेत्र में इन दिनों टोटो चालकों की मनमानी से आम लोगों को सड़कों पर चलने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिना किसी निर्धारित स्टैंड के ही घंटों टोटो को लगाकर सवारी बैठाने और उतारने के लिए खड़ा रखते हैं। ऐसे में पीछे खड़ी गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती है। इस तरह के मामले को लेकर नियमित रूप से यातायात पुलिस की टीम के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण आम लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों सैकड़ों की सख्ंया में टोटो चालक कोडिंग नियमों का भी पालन नहीं कर रहे है। इस वजह से भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...