गुमला, जनवरी 13 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के टोटो के समीप मंगलवार देर शाम करीब 6 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।घायलों में नवाडीह निवासी 22 वर्षीय मुन्ना उरांव,17 वर्षीय विपता उरांव तथा इरो फटकपुर निवासी 40 वर्षीय सुखराम उरांव और 22 वर्षीय सूरज उरांव शामिल हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार मुन्ना उरांव और विपता उरांव एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव नवाडीह से टोटो की ओर जा रहे थे। इसी दौरान टोटो थाना के समीप विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार सभी लोग सड़...