मुंगेर, नवम्बर 4 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर पुलिस ने टोटो की बैट्री चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में रामपुर-विषय पंचायत की रामपुर गांव निवासी हसन और अशफाक है। इस संबंध में लखनपुर निवासी टोटो चालक चालक विभीषण कुमार के बयान पर तारापुर पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने नहर किनारे छिपाई गई चोरी की बैट्री बरामद की। गई। यह जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...