मुंगेर, फरवरी 15 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के बैजलपुर गांव में करंट की चपेट में आने से बैजलपुर गांव निवासी वकील तांती का पुत्र सुनील तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया कि सुनील तांती टोटो की बैट्री चार्ज करने के लिए ट्रांसफार्मर में टोका फंसा रहा था। तभी उसका हाथ नंगे बिजली तार के संपर्क में आ गया। बिजली के झटके से वह सीढ़ी से नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ इक़बाल शम्सी ने बताया कि बिजली करंट की चपेट में आने से जख्मी सुनील तांती का बायां हाथ बिजली के करंट से जल गया है तथा गिरने के कारण उसका दाहिना हाथ टूट गया है।...