हाजीपुर, अगस्त 26 -- भगवानपुर। सं.सू. सराय थाना क्षेत्र के अनवरपुर गांव में टोटो के ठोकर से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृत कार्तिक कुमार अनवरपुर गांव के ही विजय कुमार साह का पुत्र बताया गया है। घटना मंगलवार सुबह की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृत मासूम अपने घर के समीप खेल रहा था। इसी दौरान अनवरपुर चौक की ओर जा रहे टोटो रिक्शा ने कार्तिक को ठोकर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई। ठोकर लगते ही टोटो चालक टोटो छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची सराय थाना की पुलिस ने घटना की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदरअस्पताल हाजीपुर भेज दिया। फरार टोटो चालक गांव का ही बताया जा रहा है। मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि कार्तिक घर के सामने खेल रहा था। इसी बीच टोटो रिक्शा ने ठोकर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही...