भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। कहलगांव के बुद्धूचक थानाक्षेत्र में रविवार की सुबह नौ बजे अनियंत्रित टोटो की जबरदस्त ठोकर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। मृतक कचहरिया निवासी दिनेश मंडल का 15 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है। पेशे से मजदूर दिनेश मंडल का छोटा पुत्र मनीष उच्च विद्यालय बुद्धूचक में नौवीं में पढ़ाई करता था। इधर, डायल 112 की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। कहलगांव कचहरिया गांव स्थित अपने घर से वह अपने चचेरे भाई की बाइक लेकर किसी काम से बढ़हिया गया था। घर लौटने के क्रम में बढ़हिया और सुब्बा टोला के बीच तेज रफ्तार से जा रहे टोटो चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। टोटो की ठोकर से बाइक सहित मनीष पांच-छह फीट फेंका गया। हादसे में उसके ...