धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद टोटो की टक्कर से घायल वृद्ध की रविवार की शाम मौत हो गई। मनईटांड़ निवासी 65 वर्षीय वृद्ध मदन महतो को बरमसिया पुल के पास टोटो ने टक्कर मार दी थी। घायल मदन को जोड़ाफाटक स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शाम में मदन ने दम तोड़ दिया। शव को धनसार पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना वाले टोटो को जब्त कर लिया। टोटो रोहित नामक युवक चला रहा था। मदन हर दिन बरमसिया पुल के पास कांजीबाड़ा बेचने आते थे। उनकी मौत से घरवाले काफी दुखी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...