गोड्डा, सितम्बर 8 -- गोड्डा। गोड्डा पुलिस के द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर जिले भर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी क्राईम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के रौतारा चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार को दिन के 11:30 बजे कारगिल चौक की ओर से आ रहे एक टोटो गाड़ी एक अन्य टोटो को टोचन करके दुमुही की ओर जा रहे थे । इस बीच पुलिस पार्टी को देखकर टोटो मुड़कर भागने लगा। पुलिस बल द्वारा उक्त टोटो का पीछा कर पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति से पूछताछ की गई जिसमे 19 वर्षीय सुमित कुमार जो शहर के ही शिवपुर मुहल्ले में रहता है , दूसरा 20 वर्षीय शिव दुर्गा मांझी और तीसरा 20 वर्षीय सियाराम मांझी जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तरवारा गांव का रहने वाला है । दोनों से गहराई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि बरामद टोटो गांधी मैदान से...