रांची, अक्टूबर 12 -- रांची। संवाददाता झारखंड कुरमी महासभा, झारखंड की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष कुमेश्वर महतो की अध्यक्षता में की गई। बैठक में दस महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा की गई। इस दौरान 2023-24 की लेखा एवं ऑडिट रिपोर्ट को अनुमोदित किया गया। साथ ही वर्ष 2024-25 के लिए नए कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। महासभा के सभी जिला अध्यक्षों को अपने-अपने जिलों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। महासभा ने रांची में रिंग रोड के अंदर 24 डिसमिल भूमि पर भवन निर्माण कार्य के लिए जमीन पंजीकरण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्णय लिया। महासभा ने टोटेमिक कुरमी (महतो) जनजाति को अनुसूचित जनजाति (एसी ) में शामिल किए जाने की मांग को लेकर सरकार से शीघ्र पहल करने का आग्रह भी किया है। बैठक में महासभा द्वारा संचालित ए...