पटना, मार्च 6 -- पीरबहोर थाना क्षेत्र में टोटका करने के शक में एक शख्स ने मेस संचालक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर लिया। इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए। पीड़ित इलाज के लिए गुलर के पेड़ का दूध लाने गए थे। घटना के बाद पुलिस में शिकायत करने पर आरोपित ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की शिकायत के बाद पीरबहोर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उदय कुमार आलमगंज के तुलसी मंडी में रहते हैं। वह महेंद्रू पोस्ट ऑफिस के समीप बाबा दा ढाबा के नाम से मेस चलाते हैं। उदय कुमार बीमारी के लिए इलाज के लिए हर दिन इलाके में मौजूद गुलर के पेड़ का दूध लाने जाते थे। चार मार्च की सुबह भी वह रोजाना की तरह गुलर का दूध एकत्र करने गए थे। तभी टोटका करन के शक में स्थानीय एक शख्स ने उन्हें वहां आने से माना किया। पीड़ित द्वारा कारण बताने...