रामगढ़, जून 20 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। टोंगी पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। डाड़ी प्रमुख दीपा देवी, बीडीओ अनुप्रिया, मुखिया रिंकी कुमारी ने दीप जलाकर शिविर की शुरूआत किया। इसके बाद शिविर को संबोधित करते हुए डाड़ी बीडीओ अनुप्रिया ने इस शिविर के उदेश्य के बारे में बताते हुए इसके लाभ लेने की अपील किया। प्रखंड विकास शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों से चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में बाल विकास परियोजना विभाग, राजस्व विभाग, लघु एवं कुटीर उद्योग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, सामाजिक सुरक्षा, कृषि विभाग, मनरेगा, आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग, जेएसएलपीएस के योजनाओं के बारे में बताया गया। साथ ही साथ जाति प्रमाण पत्र, केसीसी फॉर्म, राशन से संबंधित आवेदन, पेंशन...