नई दिल्ली, जून 29 -- एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को उस समय कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा, जब टोक्यो से दिल्ली जा रहे विमान AI357 के केबिन में यात्रियों को अत्यधिक गर्मी महसूस हुई। यात्रियों की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए एहतियातन कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई। जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार की बताई जा रही है। फ्लाइट AI357 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित हो रही थी, जापान के हनेडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। लेकिन रास्ते में केबिन के अंदर लगातार गर्मी बढ़ती रही, जिससे यात्रियों और क्रू मेंबर्स गर्मी से बेहाल हो गए। अत्यधिक घुटन के बाद हालात असामान्य हो गए।एयर इंडिया का बयान एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, "फ्लाइट AI357 को 29 जून को टोक्यो से दिल्ली के बीच उड़ान भरते समय केबिन में लगातार गर्...