नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक छात्रा ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि घर में कोहराम मच गया। छात्रा के इस कदम के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों की डांट से नाराज होकर लड़की ने बैराज में छलांग लगा दी है। परिजनों की शिकायत पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।ऋषिकेश के बैराज जलाशय में 12वीं की एक छात्रा ने मंगलवार की आधी रात छलांग लगा दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। रात से लेकर अभी तक छात्रा की तलाश को जलाशय में एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ जुटी हुई है। एम्स चौकी प्रभारी निखिलेश बिष्ट के मुताबिक परिजन की ज्यादा टोका टाकी की वजह से छात्रा तनाव में थी। इस बात को लेकर परिजनों और लड़की के बीच कई बार तीखी बहसबाजी भी हुई थी। बताया कि परिजनों से नाराज होकर लड़की ने बैराज जलाशय में...