चक्रधरपुर, जून 29 -- चक्रधरपुर।रविवार को आदिवासी विद्यालय टोकलो में चल रही लाइब्रेरी में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। 2 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी मित्र मंडल पोटका तथा कोल्हान नितिर तुरतुंग द्वारा आयोजित किया गया था। जहां निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बतातें चलें कि प्रेम सिंह डांगिल व रबिन्द्र गिलुवा तथा टोकलो के युवाओं के प्रयास से 16 दिसंबर 2024 से लगातार यहां लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा हैं। इस लाइब्रेरी में इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को निरंतर सीखने का आवसर मिल रहा हैं। मौके पर आदिवासी मित्र मंडल के संयोजक गणेश कुदादा, पंकज बांकिरा, हेमंत सामड, राम गागराई, आलोक जामुदा, श...