चक्रधरपुर, जनवरी 29 -- चक्रधरपुर, संवाददाता प. सिंहभूम के टोकलो में सोमवार शाम ग्रामीण मुंडा व झामुमो कार्यकर्ता की अपराधियों ने चाकू से गोद और गला रेतकर हत्या कर दी। मुंडा विक्रम सिंह हेम्ब्रम झरझरा हाट से अपने गांव कामेगाड़ा लौट रहे थे। वह घर पहुंचने वाले थे कि आधा किमी पहले बांडीजाहिर गांव के पास हत्या कर दी गयी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मंगलवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि मुंडा विक्रम सिंह हेम्ब्रम (45 वर्ष) सोमवार दोपहर तीन बजे साइकिल से झरझरा हाट गये थे। शाम को घर लौट रहे थे कि बांडीजाहिर गांव के पास अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इधर, उनकी हत्या की खबर मिलते ही विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, झामुमो नेता रामलाल मह...