फतेहपुर, अप्रैल 24 -- अमौली। क्षेत्र के मदरी गांव में राधेश्याम दुबे के द्वारा गांव के ही माता रानी के मंदिर पर चल रही साप्ताहिक श्री मद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक आचार्य उमाकांत शुक्ला ने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, के जयकारों से गूंज उठा। भगवान श्रीकृष्ण की वेश में नन्हें बालक के दर्शन करने के लिए लोग लालायित नजर आ रहे थे। भगवान के जन्म की खुशी पर परीक्षित राधेश्याम दुबे व उनकी पत्नी सावित्री देवी ने लड्डूओं से भगवान को भोग लगाया। आचार्य ने कहा कि जब धरती पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई, चारों ओर अत्याचार अनाचार का साम्राज्य फैल गया तब भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर कंस का संहार किया। इस मौके पर रान...