जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- जमशेदपुर । एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्राचार्य ने मंगलवार को अस्पताल का निरीक्षण किया और पाया कि टोकन से मरीजों का नंबर लगाने की सुविधा अभी सिर्फ ईएनटी विभाग में ही चल रहा है। उन्होंने अन्य विभागों को भी निर्देश दिया कि जल्द से जल्द टोकन से नंबर लगाने की सुविधा शुरू कर दी जाए ताकि मरीजों को लाभ मिले। जानकारी हो कि उपायुक्त ने इस सुविधा को पिछले दिनों उसे समय शुरू करने का निर्देश दिया था जब वह निरीक्षण करने आए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...