कन्नौज, अक्टूबर 24 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौ शैय्या अस्पताल को डिजिटल बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत अस्पताल के सभी वार्डों में कंप्यूटर सिस्टम लगाए जाएंगे। साथ ही मरीजों को अब पहले टोकन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें टोकन नंबर से ही ओपीडी का पर्चा मिलेगा। यह प्रक्रिया शुक्रवार से पूरी तरह शुरू कर दी गई है। ऐसे में अब मरीजों को अस्पताल में भटकना नहीं पड़ेगा। सौ शैय्या अस्पताल को और हाईटेक किए जाने को लेकर अब उसे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत ई-हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। ऐसे में अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, गायनी वार्ड, ओपीडी, डॉक्टरों के कक्ष, डिस्पेंसरी, लैब, एक्स-रे रूम समेत सभी कक्षों को कंप्यूटरीकृत किए जाने की कवायद शुरू हो गई है। अस्पताल के सीएमएस डॉ.सुनील कुमार ...