शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- पुवायां-रोजा, संवाददाता। जिले में एक अक्तूबर से धान की खरीद शुरू हो चुकी है, लेकिन पहले तीन दिन छुट्टियों के कारण यह प्रक्रिया चार अक्टूबर से ही सुचारू रूप से चल पाई। इसके बाद एक दिन की छुट्टी और लगातार बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दीं। धान में पहले ही नमी होने के कारण कई किसानों का धान तौल नहीं हो पाया। पुवायां मंडी में गुरुवार को एसडीएम चित्रा निर्वाल ने निरीक्षण किया। किसानों ने शिकायत की कि केवल आरएफसी के केंद्र पर ही धान की खरीद हो रही है और अन्य प्रभारी उपलब्ध नहीं हैं। इस वजह से तौल में लगातार दिक्कतें आ रही हैं। एसडीएम ने किसानों को निर्देश दिए कि मंडी गेट पर लेखपाल द्वारा टोकन जारी किए जाएंगे। टोकन मिलने के बाद केंद्र प्रभारियों को हर हाल में धान तौलनी होगी। रोजा मंडी में डिप्टी आरएमओ ने निरीक्षण क...