फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया अस्पताल में इलाज कराना मुकिश्ल ही नही अब नामुमकिन होता जा रहा है। अगर किसी मरीज के पास मोबाइल नही है तो उसे इलाज के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ जाता है। लोहिया अस्पताल की ओपीडी में मरीजों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इस व्यवस्था के लिए अस्पताल में तीन काउंटर भी बनाये गये हैं। मरीजों को पर्चा बनवाने के लिए सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस प्रक्रिया मंेमरीज के पास मोबाइल होना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के दौरान मरीज के मोबइाल पर ओटीपी आता है। ओटीपी को सबमिट करने के बाद ही मरीज का पर्चाबनता है। पर्चा बनवाने के लिए ही मरीजों को घंटो लाइन में लगना पड़ता है।इसके बाद जैसे तैसे मरीज का पर्चाबन जाता है तो मरीज को डॉक्टर के पास दिखाने के लिए लंबी लाइन में ...