एक संवाददाता, नवम्बर 12 -- बिहार के बेगूसराय जिले में पति के द्वारा पत्नी को जिंदा जलाकर मारने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मामला गढ़पुरा प्रखंड की सोनमा पंचायत के वार्ड-10 का है। आरोप है कि शराब पीने से टोकने पर पति आगबबूला हो गया औ अपनी पत्नी को आग लगाकर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही बखरी थाना पुलिस ने नशे में धुत पति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया। हालांकि, यह हत्या है या सुसाइड पुलिस इसकी जांच कर रही है। मृतका की पहचान जितेंद्र दास की 22 वर्षीया पत्नी जूली कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि करीब 2 साल पहले भोला दास के मंझले बेटे जितेंद्र की शादी बखरी प्रखंड के शकरपुरा गांव में जूली के साथ हुई थी। भोला दास परदेस में रहकर मजदूरी करता है। फिलहाल वह गांव में नहीं ...