गंगापार, मई 6 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। बसमहुआ गांव के दो बच्चें शिखर शुक्ला व हर्षित पांडेय की टोंस नदी में डूबने से मौत की घटना पर विधायक फूलपुर दीपक पटेल ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है। विधायक ने कहा कि एक गांव में दो बच्चों के एक साथ निधन से हम सभी लोग स्तब्ध हैं। ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया है। उनके साथ फूलपुर ब्लॉक प्रमुख विपेंद्र पटेल, अरुण मिश्रा पिंटू नेता, भूपेन्द्र पांडेय, विधायक मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...