प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। गंगा-यमुना का जलस्तर घट रहा है, लेकिन इसकी रफ्तार धीमी है। मंगलवार रात आठ बजे छतनाग में गंगा के घटने की रफ्तार ढाई सेमी प्रति घंटा हो गई, लेकिन फाफामऊ में एक सेमी प्रति घंटा की दर से पानी कम हो रहा था। नैनी में भी यमुना का जलस्तर घटने की गति लगभग दो सेमी प्रति घंटा रही। छतनाग के आगे गंगा का प्रवाह धीमा होने की वजह से प्रयागराजवासियों को बाढ़ से राहत के लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा। वाराणसी और मिर्जापुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है। इसकी वजह से छतनाग से गंगा का बढ़ा पानी आगे बढ़ने में रुकावट आ रही है। टोंस में अब भी अधिक पानी है। वाराणसी और मिर्जापुर में गंगा तथा मेजा में टोंस का जलस्तर घटने के बाद प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर तेजी से कम होगा। औरैया, हमीरपुर और चिल्ला...