गंगापार, मार्च 6 -- गुरुवार सुबह क्षेत्र के मछहर उर्फ पुरवा गांव के समीप टोंस नदी में लोगों ने एक शव देखा तो हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मौजूद लोगों से शव के शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान न होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस का कहना है कि शव दो से तीन दिन पहले कहीं से बहकर उक्त गांव के सामने पानी के किनारे गांव के लोगों को दिखा। शव को पानी कीडे नोच दिये थे जिससे पहचान कराने में दिकक्त हुई। शरीर पर गुलाबी रंग का शर्ट था जबकि कमर के नीचे कोई कपड़ा नही था। आशंका जताई जा रही थी कि कहीं बाहर में बहकर मछहर गांव के समीप आ गया होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...