गंगापार, जुलाई 29 -- कौंधियारा/करछना, हिन्दुस्तान संवाद। करछना थाना क्षेत्र के मेडरा गांव के सामने मंगलवार को टोंस नदी में एक अज्ञात पुरुष का शव बहता हुआ मिला। लगातार दूसरे दिन टोंस नदी में शव मिलने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। गौरतलब हो कि इससे एक दिन पहले, सोमवार को करछना क्षेत्र के कटका पुल के पास टोंस नदी में लगभग 25 वर्षीय एक महिला का शव मिला था। लगातार दो दिन में नदी से शव मिलने से स्थानीय लोग दहशत और आशंका में हैं। पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...