प्रयागराज, जून 8 -- शाहपुर कला गांव के समीप टोंस नदी में डूबे होटल मैनेजर दीपक प्रजापति के पिता ने उसके तीन दोस्तों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। दीपक अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार को नहाने गया था। पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने विवेचना के बाद विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अमेठी के गौरीगंज बहोरिकपुर निवासी दीपक प्रजापति प्रयागराज के अदांवा स्थित एक होटल में प्रबंधक थे। वह शुक्रवार को अपने तीन दोस्त अभय मिश्र, अवनीश पाल, अविनाश मिश्र के साथ शाहपुर कला गांव के समीप टोंस नदी में नहाने गए थे। गहरे पानी में जाने से चारों युवक डूबने लगे। ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाकर अभय मिश्र, अवनीश पाल और अविनाश मिश्र को बचा लिया, लेकिन दीपक डूब गया। दूसरे दिन शनिवार को एसडीआरएफ ने नद...