गंगापार, मई 5 -- थरवई के बसमहुआ गांव निवासी दो लड़के रविवार को नहाते समय टोंस नदी में समा गए। दोनों का शव एक साथ सोमवार को घर पहुंचा तो परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। कौंधियारा के पाटलेश्वर घाट पर टोंस नदी में थरवई और सहसों क्षेत्र से छह युवक पिकनिक मनाने गए हुए थे। वहां पर वह नदी में नहा रहे थे, जिसमें से दो युवक नहाते समय गहरे पानी में चले गए। सोमवार की सुबह गोताखोरों ने दोनों का शव टोंस नदी से निकाल लिया। थरवई थाना क्षेत्र के बसमहुआ गांव निवासी सुरेंद्र शुक्ला का 17 वर्षीय पुत्र शिखर शुक्ला व इसी गांव के सुशील कुमार पांडेय, डाकवर का 16 वर्षीय पुत्र हर्षित पांडे, सिताऊकापुरा, गारापुर के ऋषभ दुबे, सहसों के अमित सिंह, आर्या गुप्ता व ललचहा के दीपू भारतीया रविवार को कौंधियारा के समीप स्थित पाटलेश्वर घाट पर गए हुए थे। परिजनों ने बत...