गंगापार, दिसम्बर 15 -- क्षेत्र में टोंस नदी के घाटों पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध बालू खनन को लेकर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा है। प्रशासनिक उदासीनता से नाराज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एसीपी कौंधियारा कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। करछना तहसील के कौधियारा थाना क्षेत्र की जारी चौकी और एसीपी कौंधियारा कार्यालय के ठीक नजदीक ग्राम पंचायत खुझी सहित मेजा तहसील के थाना खीरी अंतर्गत रेगा, कोटर, खरका, पिपरहटा समेत टोंस नदी के दर्जनों घाटों पर बगैर पट्टा अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है। अवैध खनन के दौरान नदी का बांध काटे जाने से किसानों की फसलें बारिश के समय पानी में डूब जाती हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। साथ ही सरकार को भी राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि...