गंगापार, अगस्त 10 -- टोंस नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से जेठूपुर ग्राम पंचायत के मजरा कोल्हुआ और सभऊ का पूरा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह टूटकर बाढ़ के पानी में समा गया। इस मार्ग के टूटने से दोनों मजरों का आपसी संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क वर्षों से दोनों गांवों के लिए जीवनरेखा थी। इसी रास्ते से लोग स्कूल, अस्पताल, बाजार और रोज़मर्रा के कामकाज के लिए आते-जाते थे। अब हालात यह हैं कि मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया है और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। सड़क टूटने से दूध, सब्जी, अनाज और अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति ठप हो गई है। मजबूरी में कुछ ग्रामीणों ने छप्पर और लकड़ी के सहारे अस्थायी नावें तैयार की हैं, लेकिन यह तरीका बेहद जोखिम भरा है। बारिश और बाढ़ के तेज बहाव से सड़क...