गंगापार, अगस्त 7 -- करछना थाना क्षेत्र के मछहर पूरवा स्थित महादेवन घाट के पास गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने टोंस नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा। शव मिलने की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों द्वारा करछना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार शव कई घंटों से नदी किनारे पड़ा हुआ प्रतीत हो रहा था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मौत दुर्घटना, आत्महत्या या हत्या के कारण हुई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...