गंगापार, अगस्त 2 -- गंगा व टोंस में बाढ़ आने से तटीय इलाकों के लोग सकते में आ गए हैं। टोंस नदी का पानी कहर ढा रहा है, समहन के बलुहा गांव निवासी रीता देवी निषाद पत्नी रमेश चन्द्र के दो मंजिला मकान में टोंस नदी का पानी घुस गया है, शुक्रवार की देर रात अचानक पानी घुसने से रीता देवी दैनिक उपयोग की बस्तुएं व बाक्स में रखा कीमती सामान नहीं निकाल सकी, सब कुछ डूब गया। रीता के घर से कुछ दूर शीतला प्रसाद केशरी के दो मंजिला मकान के नीचले भाग पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है। जिससे कमरे में रखा सामान बर्बाद हो गया। शीतला प्रसाद ने बताया कि रात के समय जब सभी सो रहे थे, अचानक लगभग आठ फीट ऊंचा पानी भर गया। यदि बाढ़ का यही क्रम बना रहा तो बलुहा निषाद बस्ती के कई मकानों में नदी का पानी घुस सकता है। समहन के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार निषाद व शैलेन्द्र ...