गंगापार, नवम्बर 25 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खूझी व पिपरहटा किनारे टोंस के घाटों पर मंगलवार को पुलिस का छापा पड़ते ही अफरातफरी मच गई। पुलिस को देखते ही कई ट्रालियां मौके से भाग खड़ी हुईं। कार्रवाई के दौरान घाट पर बने अवैध रास्तों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया, ताकि माफिया दोबारा यहां कदम न रख सकें। ग्रामीणों के अनुसार खनन माफिया आधी रात से सुबह तक बालू निकालते थे और विरोध करने पर ग्रामीणों को धमकाते थे। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से सड़कें बर्बाद हो रही थीं, दुर्घटनाएं बढ़ रही थीं और रातभर शोर से ग्रामीण चैन की नींद तक नहीं सो पाते थे। सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा अब्दुस सलाम खान ने सख्त चेतावनी दी कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी पुलिसकर्मी पर खनन माफियाओं को संरक्षण देन...