विकासनगर, फरवरी 23 -- जौनसार बावर में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के साधन विकसित करने की मांग स्थानीय लोगों ने की है। इस आशय का ज्ञापन पर्यटन मंत्री को प्रेषित कर बताया कि टोंस और यमुना में रिवर राफ्टिंग की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन पर्यटन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने बताया कि प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज जौनसार बावर नैसर्गिक पर्यटन, तीर्थाटन के साथ ही साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। बताया कि खूनीगाड, हनोल, त्यूणी, अटाल होते हुए मीनस, क्वानू, कोटी इच्छाड़ी तक टोंस नदी बहती है, जिसमें रिवर राफ्टिंग की अपार संभावनाएं हैं। हनोल, शटंगधार, मैंद्रथ, रगवाड़, खूनीगाड, त्यूणी, रिशाणू, अणू, चाजोई आदि गांव टोंस ...