अंबेडकर नगर, नवम्बर 27 -- दुलहूपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र के कसदहां गांव के खोझियां के पास टोंडी नदी से बरामद युवक के शव की पहचान दूसरे दिन गुरुवार को भी नहीं हो सकी। पुलिस लगातार शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है, मगर अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। ग्रामीणों ने बीते बुधवार दोपहर बाद नदी में एक शव उतराता हुआ देखा था। देखते ही देखते घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष बसखारी सुनील कुमार पांडेय व कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला था। शव काफी पुराना लग रहा था तथा शरीर की त्वचा उखड़ चुकी थी, जिससे पहचान करना और भी मुश्किल हो गया है। पुलिस ने शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी करते हुए आसपास के जिलों की थानों...